
Surjpur News: व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय लेखा जांच टीम की बैठक ली,दिए आवश्यक दिशा निर्देश…..
व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय लेखा जांच टीम की बैठक ली,दिए आवश्यक दिशा निर्देश…..
सूरजपुर 9 दिसंबर 2021/नगर पंचायत प्रेमनगर आम निर्वाचन 2021 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक राजेन्द्र अग्रवाल,उप संचालक ( वित्त ) द्वारा नगर पंचायत प्रेमनगर क्षेत्र का भ्रमण किए तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ( नगर पालिका ) सूरजपुर द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय लेखा जांच टीम की बैठक लेकर उन्हें व्यय लेखा संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । व्यय प्रेक्षक ने सामान्य प्रेक्षक , उप जिला निर्वाचन अधिकारी , रिटर्निंग ऑफिसर के साथ पृथक से निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर आवश्यक चर्चा की। उन्होंने प्रेमनगर नगर पंचायत क्षेत्र के आम जनता से अपील की है कि निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत होने पर उनके मोबाईल नम्बर 9926102981 एवं 8103570405 पर सूचित करें। व्यय प्रेक्षक का आगामी दौरा दिनांक 13 दिसंबर 2021 को होगा। इस दौरान व्यय प्रेक्षक के साथ नोडल अधिकारी ( व्यय ) श्री अनिल बारी अपने पूरी व्यय लेखा जांच टीम के साथ उपस्थित थे ।