
निर्वाचन को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरू
निर्वाचन को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरू
सामान्य प्रेक्षक कृष्णा व कलेक्टर श्री एल्मा रहे मौजूद
बेमेतरा – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए आज जिला मुख्यालय कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कमीशनिंग की प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा के मौजूदगी में हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल (निर्वाचन) डॉ. अनिल बाजपेयी, तीनों विधानसभाओं साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर विश्वास राव मस्क साजा, सुश्री रुचि सिंह बेमेतरा और भूपेन्द्र जोशी नवागढ़ उपस्थित रहें।कमीशनिंग के दौरान जिलेें के तीनों विधानसभा और मतदान केन्द्रो में जाने वाली कमीशनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई। मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया कल तक चलेगी। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो की कमीशनिंग ईलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान ईलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल) हैदराबाद से पहुंचे। 6 विशेषज्ञ इंजिनियरो के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं।
सामान्य प्रेक्षक श्री कृष्णा ने कमीशनिंग के तहत तैयार किये जा रहें कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनो को देखा राजनितिक दलो की उपस्थिति में प्रति विधानसभा मशीनो को लाट निकालकर चिन्हित मतदान केन्द्रो के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन में निर्धारित संख्या के मतपत्र का मॉकपोल किया। कमीशनिंग के दौरान ज़िले के तीनों मतदान केंद्रों में जाने वाली ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि तथा ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को साथ जोड़ा गया। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया।
बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी मौजूद रहें।