
ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम, वीवीपैड की कमीशनिंग प्रक्रिया पूरी हुई
ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम, वीवीपैड की कमीशनिंग प्रक्रिया पूरी हुई
बेमेतरा – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए तीनों विधानसभ क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के 6 नवंबर सोमवार को सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा, कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन पीएस एल्मा और अभ्यर्थी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम, वीवीपैड की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हुई। जो तीसरे दिन आज बुधवार को पूरी हुई। ईवीएम की कमीशनिंग का कार्य ज़िला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी सामग्री एवं मतगणना स्थल पर पूरी सुरक्षा के बीच चल रहा था।
कमीशनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 से शुरू होकर देर रात तक चली। तब जाकर तीन दिन में पूरी हुई। प्रक्रिया के दौरान पूरे समय कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा नज़र बनाये हुए रहें। कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के पेयजल से लेकर चाय,भोजन की व्यवस्था का भी ध्यान रखा। इस दौरान आने वाली तकनीकी या अन्य समस्याओं को भी अपने अनुभव से समाधान करते रहें।
कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ से लेकर कमीशनिंग की प्रक्रिया के दौरान अपर कलेक्टर एवं नोडल (निर्वाचन) डॉ. अनिल बाजपेयी, तीनों विधानसभाओं साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर विश्वास राव मस्के साजा, सुश्री सुरुचि सिंह बेमेतरा और भूपेन्द्र जोशी नवागढ़ और उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी उमशंकर बंदे और जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों उपस्थित रहें।
ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए कमीशनिंग 250 से अधिक कर्मी काम पर लगे हुए थे। कार्य के लिए 82 टेबल लगायी गयी। एक टेबल पर तीन कर्मी कमीशनिंग में लगे थे। ईवीएम,वीवीपैड मशीन सुरक्षित लाने-लेजाने के लिए अलग से ग्राम कोतवारों की भी ड्यूटी लगायी गयी थी।