
मतदान दलों को 16 नवम्बर को प्रदान किया जाएगा मतदान सामग्री
मतदान दलों को 16 नवम्बर को प्रदान किया जाएगा मतदान सामग्री
मतदान दलों को प्रातः 06 बजे एवं महिला मतदान दलों को सुबह 10 बजे मंडी परिसर गरियाबंद में उपस्थित होने के निर्देश
प्रदेश खबर/रिखीराम नागेश
गरियाबंद 14 नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिले में 16 नवम्बर 2023 को मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदान किया जाएगा। निर्वाचन कर्मियों को पूर्व में चुनाव सम्पन्न कराने से संबंधित प्रशिक्षण दिये जा चुके है। 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को ईवीएम मशीन सहित अन्य सामग्रियों का वितरण 16 नवम्बर को मंडी परिसर गरियाबंद में किया जायेगा। इसके लिए मतदान दलों को सुबह 6 बजे एवं महिला मतदान दलों को सुबह 10 बजे मंडी परिसर में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त मतदान कर्मी (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, मतदान अधिकारी क्रमांक-02, मतदान अधिकारी क्रमांक-03 एवं रिजर्व दल) को मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु मंडी परिसर में 16 नवम्बर को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को भी उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को पहले निर्वाचन सामग्रियों का आबंटन कर रवाना किया जाएगा।