
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
Trending
गोवर्धन पूजा: CM योगी ने बताया- UP में गौवंश संरक्षण की 3 योजनाएं, हर माह मिलते हैं ₹1500
गोवर्धन पूजा (22 अक्टूबर 2025) पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की गौ-सेवा। उन्होंने बताया कि गौ आश्रय स्थल, सहभागिता और कुपोषित परिवार योजना के तहत प्रति गौवंश ₹1500 प्रतिमाह दिए जाते हैं।
गोवर्धन पूजा 2025: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की गौ-सेवा, बताया- गौवंश संरक्षण के लिए चल रही हैं तीन योजनाएं
गोरखपुर: दीपावली के पंचदिवसीय महापर्वों की श्रृंखला में आज गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की और गौ-सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा, “भारत की कृषि प्रधान व्यवस्था का प्रतीक गोवर्धन पूजा का यह कार्यक्रम रहा। ये मेरा सौभाग्य है कि आज प्रातः मुझे गौ पूजन और गौ सेवा करने का अवसर यहां प्राप्त हुआ है। भारत की समृद्धि का आधार भारतीय गौवंश रहा है।”
गौवंश संरक्षण के लिए तीन प्रमुख योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर राज्य में गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाई जा रही तीन प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया:
- गौ आश्रय स्थल योजना:
- सहायता राशि: इस योजना के तहत, सरकार के स्तर पर हर गौवंश के लिए प्रतिमाह 1500 रुपये उपलब्ध करवाए जाते हैं।
- सहभागिता योजना:
- उद्देश्य: किसी भी अन्नदाता किसान के द्वारा गौवंश के संवर्धन और संरक्षण के अभियान के तहत।
- सहायता राशि: किसान को प्रति गौवंश का हर माह 1500 रुपये दिए जाते हैं।
- कुपोषित परिवारों के लिए योजना:
- वितरण: इस योजना के तहत कुपोषित परिवारों को एक ब्याई हुई गाय दी जाती है।
- सहायता राशि: परिवार को गौवंश के भरण-पोषण के लिए 1500 रुपये महीना इस योजना के तहत दिया जाता है।
सीएम योगी ने इन योजनाओं के माध्यम से गौवंश के महत्व और कृषि प्रधान देश में उसके योगदान को रेखांकित किया।