
केशव महाराज का World Record: WTC में 3 बार 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, पाक को 333 पर समेटा
रावलपिंडी टेस्ट में केशव महाराज ने 102 रन देकर 7 विकेट लिए। वह WTC में तीन बार 7+ विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बने। साथ ही, एशिया में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले अफ्रीकी स्पिनर और रावलपिंडी में 7 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज भी बने।
रावलपिंडी टेस्ट में केशव महाराज का ‘विराट’ प्रदर्शन: एक साथ बनाए 3 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, ध्वस्त किया पाकिस्तान का मध्यक्रम
रावलपिंडी, पाकिस्तान: साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज इस वक्त क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने स्पिन का ऐसा जादू दिखाया कि रिकॉर्ड बुक हिल गई। केशव महाराज ने कुल 7 बल्लेबाजों का शिकार करके एक साथ तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 259 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन महाराज की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम सिर्फ 74 रन ही जोड़ सकी और 333 रनों पर ऑलआउट हो गई। महाराज ने पहली पारी में 42.2 ओवर गेंदबाजी की और 102 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।
महाराज के नाम दर्ज हुए तीन बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
1. WTC में सबसे ज्यादा 7+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
केशव महाराज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के इतिहास में तीन बार 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के आर अश्विन, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और पाकिस्तान के नोमान अली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
गेंदबाज | 7+ विकेट की संख्या (WTC में) |
केशव महाराज (साउथ अफ्रीका) | 3 (vs बांग्लादेश दो बार, vs पाकिस्तान) |
आर अश्विन (भारत) | 2 |
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) | 2 |
नोमान अली (पाकिस्तान) | 2 |
साजिद खान (पाकिस्तान) | 2 |
2. रावलपिंडी में 7 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाजकेशव महाराज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे उन्होंने पाकिस्तान के लोअर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम को तबाह करके हासिल किया।
3. एशिया में 50 विकेट लेने वाले पहले अफ्रीकी स्पिनर
केशव महाराज एशिया महाद्वीप में 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं।
- नाथन लियोन के बाद दूसरे गैर-एशियाई: वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के बाद ऐसे दूसरे गैर-एशियाई गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एशिया में एक से ज्यादा बार किसी टेस्ट पारी में सात विकेट झटके हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर का खास क्लब
केशव महाराज बाएं हाथ के ऐसे दूसरे विदेशी स्पिनर भी बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट पारी में 7 विकेट झटके। उनसे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के जॉमेल वॉरिकन ने इसी साल जनवरी में मुल्तान टेस्ट में यह कारनामा किया था।
(मैच की वर्तमान स्थिति: अफ्रीका पहली पारी में तीसरे दिन 5 विकेट खोकर 200 रन बना चुकी है और 133 रन पीछे है।)