
Sachin Pilot News | सचिन पायलट ने अनिल चौपड़ा को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल चौपड़ा को जन्मदिन की बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर।
जयपुर|कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल चौपड़ा को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आने वाला वर्ष अनिल चौपड़ा के लिए मंगलमय हो और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सचिन पायलट का संदेश
“जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल चौपड़ा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभेच्छाएं।
आने वाला वर्ष आपके लिए मंगलमय हो, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी मंगलकामनाएं।”
इस संदेश के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी अनिल चौपड़ा को जन्मदिन की बधाइयां दीं।
सचिन पायलट का यह संदेश ऐसे समय आया है जब राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद जारी है। पार्टी के भीतर आपसी संवाद और नेताओं के बीच सौहार्द को भी इस संदेश से बल मिला है।












