
छत्तीसगढ़ को सड़क विकास की सौगात, ₹664.67 करोड़ की 173.70 किमी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
केंद्र सरकार ने CRIF के तहत छत्तीसगढ़ में ₹664.67 करोड़ की लागत से 173.70 किमी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी। मुंगेली, कांकेर, सुकमा/दंतेवाड़ा और गरियाबंद को मिलेगा लाभ।
छत्तीसगढ़ को सड़क विकास की बड़ी सौगात, ₹664.67 करोड़ की 173.70 किमी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की है।
केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत प्रदेश के मुंगेली, कांकेर, सुकमा/दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिलों में कुल ₹664.67 करोड़ की लागत से 173.70 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। ये परियोजनाएं प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षित परिवहन और क्षेत्रीय आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से बस्तर संभाग के दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ मजबूती से प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।












