
Bhupesh Baghel Manendragarh Visit: खड़गांव में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान खड़गांव आगमन पर NSUI कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान वे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान भूपेश बघेल का खड़गांव आगमन, NSUI कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम खड़गांव आगमन पर NSUI के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर भूपेश बघेल ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन की सक्रियता की सराहना की।
इस दौरान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इसके पश्चात भूपेश बघेल ग्राम खड़गांव में जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने उनके पिता स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भूपेश बघेल ने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की।










