
राष्ट्रपति मुर्मु ने लॉन्च किया #SkillTheNation, AI को बताया भारत की अर्थव्यवस्था का भविष्य
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में AI for Beginners कार्यक्रम में भाग लेकर #SkillTheNation चैलेंज लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि AI आने वाले दशक में GDP, रोजगार और उत्पादकता को नई दिशा देगा।
राष्ट्रपति भवन में ‘AI for Beginners’ कार्यक्रम, राष्ट्रपति मुर्मु ने किया #SkillTheNation चैलेंज लॉन्च
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ‘AI for Beginners’ मॉड्यूल में भाग लिया और #SkillTheNation चैलेंज का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ओडिशा के रायरंगपुर में इग्नू (IGNOU) के क्षेत्रीय केंद्र और स्किल सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाले दशक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) देश की GDP, रोजगार और समग्र उत्पादकता में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीक भारत के विकास की दिशा और गति दोनों को तय करने वाली है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने छात्रों और युवाओं से आह्वान किया कि तकनीक, ज्ञान और कौशल का उपयोग केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज की सेवा, समस्याओं के समाधान और दूसरों को सशक्त बनाने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट और डिजिटल साक्षरता से ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी।











