
सरगुजा : लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर में, धान की थ्रेसिंग करते ट्रैक्टर में लगी भीषण आग
सरगुजा : धान की थ्रेसिंग करते ट्रैक्टर में लगी भीषण आग
लखनपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर में धान की थ्रेसिंग करते ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रुौद्र रूप धारण किया, जिसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन सहित खेत में रखा लाखों रुपये का धान जलकर खाक हो गया। गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास खेत में थ्रेसिंग कर रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर के तीनों टायर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, वहीं एक टायर का आधा हिस्सा जला, वहीं थ्रेसर की दोनों तरफ की टायर पूरी तरह जल कर खाक हो गई एवं लगभग 2 से 3 एकड़ की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग किस वजह से लगा इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है, वहीं प्रथम दृष्टया या बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने पर आग लगने की बात कही जा रही है।
ग्राम प्रधान सुब्रन के ट्रैक्टर व थ्रेसर के साथ ही किसान शिवचरण का धान जल कर राख हो गया। इससे लाखों रुपये की क्षति हुई है। कुंवरपुर गांव के किसान आस-पास में ही खलिहान बनाए हुए थे, वहीं दूसरे जगह के खेत के धान को लाकर वही पास खलिहान में रखा हुआ था। खलिहान में रखे धान की थ्रेसिंग की जा रही थी। इसी बीच आशंकाा है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई। जब तक किसान को आग लगने का पता चलता तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। आस पास के लोगों के शोरगुल मचाने पर ग्रामीणों व किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक आग के चपेट में धान धान व पुआल आ गया। ट्रैक्टर व थ्रेसर सहित किसानों के लगभग दो से तीन एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। वहीं किसी ने भी अग्निशमन दल को सूचना नहीं दी, तथा मशक्कत करने के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका, आसपास के खेतों खलिहानों में दूसरे किसान का फसल नहीं रखा गया था। वहीं आग से खलिहान में रखा करीब 250 से 300 धान का बोझ जलकर राख हो गया। किसी तरह पानी का साधन न होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।