
लैपटाप चोरी के मामले में गांधीनगर थाने को मिली सफलता।
लैपटाप चोरी के मामले में गांधीनगर थाने को मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।
सी.सी.टी.वी. कैमरे कि भूमिका रही अहम् कैमरा लगाने वाले मकान मालिकों को किया जायगा सम्मानित।
चोरी के दोनो लैपटाप बरामद।
घटना में प्रयुक्त वाहन सहित पकड़ा गया शातिर चोर ।
प्रार्थी वरुण पाठक निवासी शिवधारी कालोनी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28.07.2022 को इसके घर के बाहर कमरे में रखे दो नग लैपटाप को बैग सहित अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के प्रकरणो में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के निर्देशन में थाना प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में तत्काल टीम गठीत कर घटना स्थल के आस पास लगे लगभग 50 सी.सी.टी.वी.फुटेज चेक किया गया जो हुलिया के आधार पर तथा मुखबीरो कि सुचना पर संदेही शानू केडिया पटपरिया को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा लैपटॉप चोरी करने कि घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी शानू केडिया शातिर किस्म का है जो पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मो. कलीम खान, उप निरी.रश्मि सिंह, सउनि विनय सिंह, प्र.आर. राधा यादव आर. अतुल सिंह, एवं गांधीनगर पुलिस टीम शामिल रही।