
प्रदेश की मस्जिदों में तकरीर / प्रवचन आदि के सम्बंध में समाचार प्रकाशन बाबत्
छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में राष्ट्र विरोधी तथा साम्प्रदायिक सौहर्द बिगाड़ने वाली तकरीरों को प्रतिबंधित करने के संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित समस्त मस्जिदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त मस्जिदें राज्य वक्फ बोर्ड के अधीन हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहाई बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़ की मस्जिदों के मुतवल्लीयों को मस्जिद में धार्मिक तकरीर / प्रवचन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक समरसता तथा आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले, शासन विरोधी तकरीर / प्रवचन पर रोक लगए जाने सम्बंधी निर्देश जारी किये गये है। धार्मिक तकरीर / प्रवचन के अतिरिक्त मुतवल्ली को यदि कोई अन्य विषय पर जमात के समक्ष कोई तकरीर / प्रवचन दिया जाना है तो उसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के व्हॉट्सअप ग्रुप में पहले अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।
इस प्रकार का निर्देश जारी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। देश के केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव तथा देश के सूफी इस्लामिक बोर्ड द्वारा इस निर्देश का स्वागत किया गया है। केन्द्रीय मंत्री जी ने कहा है कि यह निर्देश पूरे भारत में लागू होना चाहिये। छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने बयान में कहा है कि मस्जिद, मंदिर, गिरिजाघर तथा गुरुद्वारा यह इबादत का स्थान है यहां पर किसी भी प्रकार की राजनीती नहीं होनी चाहिये।