
मुख्य सचिव जैन और डीजीपी जुनेजा साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का लिया जायज़ा
मुख्य सचिव जैन और डीजीपी जुनेजा साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का लिया जायज़ा
रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज साइंस कॉलेज मैदान पहुंच मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह, साइंस कॉलेज मैदान में बनाए जा रहे 3 बड़े डोम
बुधवार को शहर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं. कल दोपहर 2 बजे नवनियुक्त सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने को देखते हुए मुख्य डोम के साथ तीन अन्य डोम भी तैयार किए जा रहे हैं. तीन बड़े डोम के साथ एक मुख्य मंच भी तैयार किया जा रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. साइंस कॉलेज ग्राउंड में अलग-अलग जिलों के पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट किया जा रहा है.