
कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए एसईसीएल ने दी 20 लाख की राशि
कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए एसईसीएल ने दी 20 लाख की राशि
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – कुदरगढ़धाम के उन्नयन हेतु एस.ई.सी.एल बिश्रामपुर द्वारा 20 लाख रु का स्वीकृति प्रदान की है ।
सुरजपुर जिला स्थित माँ कुदरगढ़ी के पावन धाम के उन्नयन विकाश तथा बेहतर व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सूरजपुर को एस.ई.सी.एल बिश्रामपुर क्षेत्र के द्वारा राशि 20 लाख रु का अनुदान प्रदाय किया गया । स्वीकृत राशि एस.ई.सी.एल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना के द्वारा सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री डॉ. गौरव कुमार सिंह को प्रदाय किया गया। उल्लेखनीय है कि कुदरगढ़ धाम सुरजपुर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है ।जहा पर प्रत्येक साल विशाल मेला का आयोजन चैत्र नवरात्र व शारदीय नवरात्र पर जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा किया जाता है। एस.ई.सी.एल के इस पहल से श्रद्धालुओ को बेहतर व्यवस्था बनाने में सुविधा मिलेगी। एसईसीएल ने यह धनराशि प्रदान कर अपनी सहभागित निर्वहन की है।|