
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
स्वामी रामानंद सरस्वती द्वारा भगवान श्री रामकथा का 11 से 19 सितम्बर तक वाचन सत्तीपारा अम्बिकापुर में..
स्वामी रामानंद सरस्वती द्वारा भगवान श्री रामकथा का 11 से 19 सितम्बर तक वाचन सत्तीपारा अम्बिकापुर में..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// गणेश चतुर्थी आयोजन समिति द्वारा वसुंधरा कालोनी ब्लॉक 2 सत्तीपारा अम्बिकापुर में परम पूज्य स्वामी रामानंद सरस्वती के सानिध्य मे श्री रामकथा का आयोजन दिनांक 11 से 19 सितम्बर 2021, 9 दिनों तक चलेगा, प्रतिदिन सायं 5 बजे से 8 बजे रात्रि तक होगा! समिति द्वारा श्री रामकथा के सुनने हेतु कोरोना के नियम का पालन करते हुए सभी से आग्रह किया गया हैl