
संशोधित समाचार : सहायक योगा ट्रेनर पद के लिए आवेदन आमंत्रित
कवर्धा:जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला, जिला-कबीरधाम के लिए सहायक योगा ट्रेनर के पद पर संविदा आधार पर तीन महीने के योग तकनीकी शिक्षा कोर्स के अध्यापन के लिए 8 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए निर्धारित योग्यता किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंको से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ योग शिक्षा में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा एवं डिग्री प्राप्त अनिवार्य होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला के प्राचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि योग्य उम्मीदवार आवेदन के सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण के साथ विद्यालय के ई-मेल रदआंइपतकींउ/हउंपसण्बवउ आईडी पर 08 जनवरी 2024 तक भेज सकते है। केवल अनिवार्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को ही वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा एवं उच्च प्रशिक्षण एवं शिक्षण अनुभव की वरीयता के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय के वेबसाईट ूूण्रदआंइपतकींउ पर विजिट कर सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।












