
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंधमतरीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
धमतरी : चयनित अभ्यर्थियों के 8 जनवरी तक उपस्थित होने कहा गया
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में चयनित अभ्यर्थियों के 8 जनवरी तक उपस्थित होने कहा गया
धमतरी/ नगरी विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में अस्थायी रूप से मानदेय पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिये गत दिनों वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाईट www.dhamtari.gov.in पर अपलोड की गई है। सहायक आयुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों को 8 जनवरी तक पदांकित संस्था में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक उपस्थित नहीं होने पर चयन निरस्त माना जायेगा।