छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंधमतरीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

स्वास्थ्य अमला द्वारा 63 हजार से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई निःशुल्क दवाइयां

स्वास्थ्य अमला द्वारा 63 हजार से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई निःशुल्क दवाइयां

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM

धमतरी, 09 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखण्डों के निर्धारित स्थानों में लगातार संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के वनांचल क्षेत्र, कमार बस्तियों सहित अब तक कुल 207 गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची है। इन शिविर स्थलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जा रहा है। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा धरती कहे पुकार के तहत रंगारंग आकर्षक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत 207 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अब तक जिले में आयोजित इन संकल्प शिविरों में 1 लाख 64 हजार 866 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये और 1 लाख 39 हजार 98 लोगों ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने संकल्प लिया। मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। वहीं शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग उत्सुकतापूर्वक शामिल हो रहे हैं।

लाभान्वित हितग्राही सुना रहे अपनी कहानी अपनी जुबानी

शिविर में ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत जिले के 4811 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही शिविर में लगे विभागीय स्टालों के जरिए योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लेकर उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि धमतरी जिले में 16 दिसम्बर से अब तक कुल 207 शिविर आयोजित किए गए है, जिनमें नगरी में 60, कुरूद और मगरलोड में 53-53 तथा धमतरी विकासखण्ड में 47 शिविर लगाये गये हैं, जिसमें जिले के एक लाख 64 हजार 866 लोगों ने हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, केसीसी सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठाया। वहीं 3039 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1177 लोगों का पंजीयन किया गया। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 529 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 648 हितग्राही शामिल हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

संकल्प शिविरों में लग रहे हेल्थ कैम्प

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में आयोजित संकल्प शिविरों में हेल्थ कैम्प भी लगाये जा रहे हैं। इन शिविरो मे अब तक 63 हजार 395 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे 41 हजार 520 लोगो की टी.बी. जाँच और 24 हजार 417 लोगो का सिकलसेल परीक्षण किया गया। वहीं अन्य लोगो का सर्दी, खासी, बुखार, दाद, खाज-खुजली, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों कि जाँच की गई और आवश्यकता अनुसार दवाइयो का भी वितरण किया गया। जिले में अब तक लगे संकल्प शिविरों में 1632 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा 129 गांवों को शत्-प्रतिशत आयुष्मान की श्रेणी में लिया गया।
जिले में आयोजित हो रहे इन शिविरों में अब तक 40 गावों को हर घर जल वाले गावों की सूची मे जोड़ा गया और 40 गावों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह 16 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र भी अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया है। वही 168 गांव को शत प्रतिशत लेंड रिकॉर्ड डिजिटल करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

किसानों को आधुनिक खेती करने की ओर अग्रसर करने का किया जा रहा प्रयास

किसानो को आधुनिक खेती की ओर अग्रसर करने 42 गावों मे ड्रोन डेमोस्ट्रेशन कर खेती किसानी सम्बन्धी जानकारी भी दी गई है। इस दौरान 186 किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर मृदा परीक्षण कार्ड भी प्रदान किया गया है। शिविर में 493 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया गया है। मेरा भारत वालेंटियर के रूप मे जिले के 3378 लोगो को भी जोड़ा गया है। कार्यक्रम मे 4373 महिलाओ, 4035 विद्यार्थियों, 1583 खिलाड़ियों और 2033 स्थानीय कलाकारों को भी पुरुस्कृत किया गया है.।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!