छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

उप निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त

उप निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा/ कलेक्टर संजीव  कुमार झा ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 हेतु सरगुजा जिले के जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, लुण्ड्रा, सीतापुर, बतौली एवं लुण्ड्रा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने एवं पुनरीक्षित हेतु प्राप्त हुए दावा-आपत्तियों के निराकरण हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध प्रस्तुत अपील पर सुनवाई हेतु अपर कलेक्टर अमृत लाल धु्रव को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रकेली, जगदीशपुर, बकालो, थोर, रामपुर, सरईटिकरा, पोड़ीकला, रनपुरकला, नवानगर, कुबेरपुर, सरगवां, पम्पापुर, आमदरहा, केशवपुर, कुल्हाड़ी, भकुरा, चठिरमा, अड़ची दरिमा व सपना का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर को एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहीलदार अम्बिकापुर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पचांयत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत उदारी, चिरंगा, जमड़ी, जरहाडीह, कोरंधा, लमगांव, छेरमुण्डा के लिए तहसीलदार लुण्ड्रा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर को अपने अनुविभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार लखनपुर को जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पचांयत लहपटरा, कोरजा, गणेशपुर, जोधपुर, पर्री, तुरना व उमरौली सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार उदयपुर को जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत झिरमिटी, लक्ष्मणगढ़, ललाती, गुमगा व नमना के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर को अपने अनुविभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस अनुविभाग में जनपद पंचायत सीतापुर के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत सूर, आरा, रजपुरी व आमाटोली के लिए तसीलदार सीतापुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार मैनपाट को अपने तहसील के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इस तहसील के जनपद पंचायत मैनपाट ग्राम पंचायत समनिया, सलाईनगर, सरभंजा व कदनई के लिए सहायक रजिस्ट्रकीरण अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार बतौली को जनपद बतौली के ग्राम पंचायत गोविंदपुर व चिरंग के लिए सहायक रजिस्ट्रकीरण अधिकारी बनाया गया है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!