
बेसिक मैदान में 10 को पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन
बेमेतरा – 10 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा ज़िले के बेसिक मैदान पहुँचेगी। 10.30 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होगा। विभिन्न विभाग के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। शिविर में विभागीय अधिकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे साथ ही योजना का लाभ लेने आये हुये पात्र हितग्राही क़ो त्वरित रूप से शिविर स्थल पर योजना का लाभ दिलाएंगे। शिविर मे आधार कार्ड और आयुष्मान्य कार्ड भी बनाये जायेंगे। ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी जनपदों के निर्धारित स्थानों में कार्ययोजना अनुसार सतत रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बेसिक स्कूल मैदान मे रथ के स्वागत के लिए टैंट और आवश्यक बैठक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं।