
जनता जनार्दन की समस्याओं, जरूरतों के साथ क्षेत्र के विकास के लिए आपका बेटा रविंद्र चौबे अभी जिंदा हैं, आप सबको और खास कर विरोधियों को चिंता नहीं करना हैं – रविंद्र चौबे
पंचायत व शिक्षा मंत्री ने ठेलका में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ सहित किया अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण भुमिपूजन
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अब घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा
साजा/बेमेतरा – पंचायत एवं शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने साजा विकासखंड के ग्राम ठेलका में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किए। साथ ही करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भुमिपूजन भी किए। मंत्री के ग्राम आगमन पर सरपंच श्रीमती सविता महेंद्र साहू अपने सभी पंचों व ग्रामवासीयों के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी आतिशबाजी, बाजे गाजे व डीजे के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
मंत्री रविंद्र चौबे ने ग्राम ठेलका के नवीन शासकीय महाविद्यालय का सरपंच के हाथों फीता काट कर शुभारंभ कराया। वहीं करोड़ो रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी पुरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर मंत्री श्री चौबे ने आम जनता व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन की समस्याओं, जरूरतों के साथ क्षेत्र के विकास के लिए आपका बेटा रविंद्र चौबे अभी जिंदा हैं, आप सबको और खास कर विरोधियों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, उसके लिए उनका बेटा, भाई, साथी रविंद्र चौबे हैं। ठेलका में कॉलेज प्रारंभ होने से यहाँ और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम ठेलका व आसपास गांव के विद्यार्थियों को 12 वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए साजा या फिर खमरिया जाना पड़ता था। कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों और पालकों को राहत महसूस होगी, जिससे भावी पीढ़ी को अपनी उच्च शिक्षा को लेकर चिन्ताएं दूर होंगी। कॉलेज दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले युवा भी अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि राज्य सरकार नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के इलाकों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में आज इस कॉलेज का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा को अपने मुख्य कार्य योजना में शामिल कर लगातार कार्य कर रही हैं। इस महाविद्यालय के लिये नए भवन की व्यवस्था भी जल्द की जायेगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष साजा सन्तोष वर्मा, कृषि मंडी अध्यक्ष पुन्नी लाल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, नपं साजा विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, जिपं सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल, खमरिया अध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय, माधुरी साहू जपं सदस्य, सरपंच संघ अध्यक्ष जलेश्वर राजपूत, हन्नु साहू, महेंद्र वर्मा, साजा कालेज अध्यक्ष परस सिन्हा, सरपंच ठेलका श्रीमती सविता महेंद्र साहू, गडुवा सरपंच चंद्रशेखर पटेल, चिल्फी सरपंच रामजी साहू, बेलतरा सोसायटी अध्यक्ष दाऊ राम वर्मा, सोमाईकला सोसायटी अध्यक्ष डोमार दास, परपोडी सोसायटी अध्यक्ष विजय दुबे, उपसरपंच देवलाल साहू, अखिलेश शर्मा, मीना साहू विधायक प्रतिनिधि, महादेव साहु, अभे राम साहू, साधु साहू, गंगाराम, गुलाब साहू, कालू कवल साहू, लक्ष्नीकांत साहू, बलराम साहू, विनोद साहू, मोहन साहू, गगन साहू, नीरज साहू, उमेश साहू, बाला राम ठाकुर, आत्मा राम साहू, सुरेश साहू, चिंता ठाकुर, समस्त पंच पीलाराम साहू, कुमारी साहू, भावना साहू, रामकुमार साहू, बालू ठाकुर, प्रकाश साहू, चंद्रकली निर्मलकर, राधिका साहू, तीजन साहू, जगदीश साहू, हेमराम साहू, नरेंद्र साहू, सहदेव साहू, साजा कालेज प्राचार्य आईपी दिनकर, ग्रामवासियों सहित समूचे क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।