
बड़वार पंचायत में लगभग दो वर्षों से बन रहा गौठान आज भी गौठान नहीं हो सका पूर्ण

रमकोला/ सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़वार में लगभग 2019-20 में चालू हुआ गौठान आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है।गौठान के नही बनने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जो अभी के मौसम में महुवा का समय है।जो महुवा बिन कर गरीब ग्रामीणों के द्वारा महुवा बेचकर जो आमदनी होती है।उससे अपना व अपने परिवार का पेट भरते है।जो महुवा व खेती के समय मे कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है। और मवेशियों द्वारा महुवा एवं खेती को नुकशान पहुचता है।जिससे ग्रामीणों को भारी नुकशान का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही गौठान में कार्य किये कुछ ट्रेक्टर मालिको को भी बालू वगैरा डोने व कुछ लेबरों के द्वारा काम का पैसा भुगतान नही किया गया है। जैसे ग्राम बड़वार से ट्रेक्टर मालिक (1) शिवनाथ यादव पिता गंगा (2) मकबूल पिता अब्दुल गफ्फार व और भी ऐसे कितने लेबर है। जिन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया। जिनका पैसे का भुगतान नही हुआ है उनके द्वारा जब सरपंच ,सचिव को पैसे के लिए बोला जाता है तो सरपंच ,सचिव द्वारा इतने वर्षों से बस यही बोल कर बात टाल दिया जाता है कि अभी पैसा नही है जब मिलेगा तो देंगे। गौठान का भी सही से काम नहीं हुआ है। गौठान के गेट के जोड़ाई में भी लीपापोती कर घटिया काम कर दिया गया है। और भी ऐसे ग्राम पंचायत बड़वार में कार्य हो रहे थे जैसे – बाउंड्रीबाल , आंगनबाड़ी भवन निर्माण व नाली निर्माण ये सभी आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है। और पंचायत के आला अधिकारी व शासन प्रशासन मौन बैठे हुए है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












