
जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में निनवा का शानदार प्रदर्शन
जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में निनवा का शानदार प्रदर्शन
बेमेतरा – जोन स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगी सिघौंरी जोन का प्राथमिक विभाग का संकुल केंद्र खिलोरा में 17 जनवरी को आयोजित हुआ। जिसमें सिघौरी, बैजलपुर, निनवा, तेलईकुडा, खिलोरा संकुल के स्कूली बच्चों ने भाग लियाा। जिसमेें संकुल केंद्र निनवा के सभी बच्चों ने विभिन्न खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्राथमिक शाला निनवा कबड्डी में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आया, डामेश्वरी, सरस्वती, कामिनी, खिलेश्वरी, पलक एवं कबड्डी बालक वर्ग में डोमन, रामेश्वर, प्रदीप, तुलेश्वर, भानू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस तरह बालक वर्ग कबड्डी एवं बालिका वर्ग कबड्डी में प्राथमिक शाला निनवा के बच्चों ने प्रथम स्थान में जगह बनाया। इसी तरह रिले रेस दो सौ मीटर दौड में भी जबरदस्त बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नारायण कश्यप पूर्व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला निनवा, शिक्षक खेलावन मिरचण्डेे, प्रतिभा सिन्हाा, पुष्पक कन्नौज, सरिता मानिकपुरी, कामिनी मंडावी साथ ही संकुल केंद्र निनवा के सीएसी आकाश सोनी, खिलोरा संकुल सीएसी निलेश सोनी, सिंघोरी सीएसी धनीराम बंजारे, तेलाईकूड़ा संकुल सीएसी डोमेन्द्र पांडे, बैजलपुर संकुल केंद्र सीएसी चेतराम सेन एवं ग्राम पंचायत खिलोरा सरपंच एवं आसपास के ग्रामवासियों शिक्षक छात्र छात्राए ने सभी विजयी बच्चो को बधाईयां एवं शुभकामना दिया।







