
कलेक्टर को राधिका ने सुनाया 7 और 13 का पहाड़ा, डोमेन्द्र ने पढ़ा हिन्दी पाठ, दोनों को दी शाबाशी
बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सिंगौरी मतदान केंद्रों में चल रहेें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान पढ़ रहे बच्चों के क्लास रूम गये। बच्चों से नाम और कक्षा क्लास की जानकारी ली। कक्षा तीसरी क्लास की बच्ची राधिका साहू से बात की। पूछा कहा तक पहाड़ा याद हैैं, राधिका ने बताया कि 20 तक उसे पहाड़े याद है। कलेक्टर ने 7 और 13 का पहाड़ा सुना, सही सुनने पर शाबाशी दी। एक और बच्चे से डोमेन्द्र साहू से हिन्दी का अध्याय पढ़ने कहा उसने भी पढ़ के बताया। उन्होंने पढ़ाने वाले शिक्षक की भी तारीफ़ की। एसडीएम सुश्री सुरुचि और संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बांदे साथ थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी ली तथा पात्र बच्चों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। शैक्षिक गतिविधियों बात करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और उसे और बेहतर बनाने की पहल की जाये।स्कूल की मूलभूत सुविधाए बिजली, पानी की स्थिति, शिक्षकों एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने सभी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।