
छत्तीसगढ़जगदलपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
आज संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
आज संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जगदलपुर/ मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के परिपालन में कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा संयुक्त रूप से कल 24 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे कमिश्नर कार्यालय जगदलपुर के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारियों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जावेगी। जिसमें लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य अभियंता, लोक निर्माण एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीक्षण अभियंता,स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि विभाग के सयुंक्त संचालक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण सहित छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के कार्यपालन अभियंता एवं खाद्य विभाग के नोडल अधिकारी को विभागीय जानकारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।