
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार मिला डॉ संतराम चुरेंद्र को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार मिला डॉ संतराम चुरेंद्र को
बेमेतरा – संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ सेक्टर-19 नवा रायपुर अटल नगर छग के आदेशानुसार डॉ गणेश लाल टण्डन, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा को अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। अतः प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला बेमेतरा डॉ. संतराम चुरेन्द्र को कार्य के साथ-साथ कार्यव्यवस्था के तहत वरिष्ठता के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा का आगामी आदेश तक चालू प्रभार के साथ-साथ आहरण एवं संवितरण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। उक्त आदेशानुसार 1 फरवरी 2024 को डॉ संत राम चुरेंद्र ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।