
एसपी रामकृष्ण साहू ने पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का लिया जायजा
एसपी रामकृष्ण साहू ने पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का लिया जायजा
लंबित शिकायत/जांच, वारंट, बिल व वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत एवं पत्रों को शीघ्र निकाल करने दिये निर्देश
बेमेतरा – जिलें के नये पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया। जिसमें सभी शाखा प्रभारियों को शाखा के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा कार्यालय के शाखाओं में लंबित शिकायत/ जांच, लंबित स्थायी/गिरफ्तारी, संमस वारंट, लंबित मोटर वारंट, मेडिकल बिल, यात्राभत्ता, सिक, अवकाश, गैरहाजिर प्रकरण, माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त जवाबदावा, लंबित गुम इंसान, लंबित पेंशन एवं अन्य, निर्माण कायों, फर्मो से प्राप्त लंबित बिल आहरण/भुगतान करने, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत/पत्रों एवं शाखाओ में विभागीय पेंडिग शिकायत जांच व पत्रों की शीघ्र निकाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा प्रत्येक प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों का फिंगर प्रिंट लेने एवं जमीन संबंधी प्रकरण/शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को वैधानिक कार्यवाही हेतु पत्राचार कर निराकरण करने तथा समस्त शाखा प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत/जांच एवं पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, मुख्य लिपिक हरिओंम विश्वकर्मा, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित समस्त पुलिस कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।