
वैश्विक बाजार में उद्यमिता के क्षेत्र में जिले की विशेष सहभागिता हो- कलेक्टर
निर्यात को प्रोत्साहन देने ‘एक्सपोर्ट ऑउटरीच प्रोगाम‘ पर कार्यशाला आयोजित
उत्तर बस्तर कांकेर// जिले के उत्पादों को वैश्विक बाजार में स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशक नागपुर के प्रतिनिधियों के द्वारा ‘एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम‘ विषय पर जिला पंचायत में आज सुबह एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें भविष्य में उत्पादों के आयात-निर्यात के माध्यम से उत्कृष्ट उद्यमिता और उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित व्यापारी, राइस मिलर्स को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक बाजार में आयात-निर्यात के क्षेत्र में और अधिक संभावनाएं बढ़ेंगी और इसमें जिले की विशेष रूप से सहभागिता हो।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर ने आगे कहा कि आर्थिक उदारीकरण के दौर में जिले के उद्यमियों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और आर्थिक उन्नति में विदेशी मुद्रा की बड़ी भूमिका और सहभागिता रहती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से डीजीएफटी नागपुर के द्वारा तैयार की गई तकनीकी जानकारियों का लाभ लेते हुए जिले में उद्यमिता को और अधिक उन्नत बनाने का आह्वान किया। साथ ही वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप संभावनाएं तलाशने पर भी जोर दिया।
उद्यमियों को दी गई तकनीकी जानकारी-
इस अवसर पर डीजीएफटी कार्यालय नागपुर से आए डॉ. व्ही. श्रमण एडिशनल डीजीएफटी और सुश्री स्नेहल ढोके असिस्टेंट डीजीएफटी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कोड प्राप्त करने के तरीके, कस्टम से संबंधित पंजीयन और आवश्यक दस्तावेज, निर्यात वित्त विकल्पों पर बैंक द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु जानकारी देने के साथ ही निर्यात में रूचि रखने वाले जिले में स्थापित समस्त औद्योगिक इकाईयों, कृषि उत्पादक संगठन, स्वसहायता समूह, नवउद्यमियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सुमित अग्रवाल, महाप्रबंधक उद्योग एवं वाणिज्य अजीत टोप्पो सहित काफी संख्या में जिले के उद्यमी, राइस मिलर्स और उद्यमिता के प्रशिक्षु उपस्थित थे।