
गुधेली में वृद्धजन व नये मतदाताओं का किया गया सम्मान
बेमेतरा – जिले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा हैं। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीक़े से हाथों में रोचक स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बेरला में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत गुधेली में किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुधेली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा विशाल रैली निकालकर की गई। वृद्धजन मतदाता, नये मतदाता और दिव्यांगजन मतदाताओं का सम्मान किया गया। बेरला महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत की प्रस्तुति की गयी। गुधेली, कंडरका स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बेरला महाविद्यालय के सूट नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाज, विकेश यादव, गुधेली प्राचार्य श्री ध्रुव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अधेश उइके, बीएलओ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।