
सायबर सेल एवं बेमेतरा पुलिस ने दो कोचियों से 58 पौवा शराब किया जप्त
सायबर सेल एवं बेमेतरा पुलिस ने दो कोचियों से 58 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में 23 फरवरी को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 2 कोचियों राजेश वर्मा पिता लखन सिंह वर्मा उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं. 05 बेमेतरा, नरेश डेहरे पिता कन्हैया डेहरे उम्र 39 साल साकिन वार्ड नं. 07 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कोचियों से कुल 58 पौवा देशी प्लेन/मशाला शराब किमती 5540 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 25 सी 6712 कीमती करीबन 40000 रूपये, कुल जुमला कीमती 45540 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, विनोद पात्रे, हेमंत साहू, आरक्षक नुरेश वर्मा, सौरभ सिंह, संजय पाटिल, मोती लाल जायसवाल, पंचराम घोरबंधे, विनोद सिंह, राजेश ध्रुव, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।












