स्वामि आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल करपावड के चयन प्रक्रिया सूची में गड़बड़ी किय जाने कि बातें प्रकाश में आ रही है
स्वामि आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल करपावड के चयन प्रक्रिया सूची में गड़बड़ी किय जाने कि बातें प्रकाश में आ रही है
ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सम्पन् परिवार एवं रसूखदार वर्ग के बालक बालिकाओं को पहले से
चयन प्रक्रिया में समस्त पालकों को सूचित नहीं किया गया है
एवं मनमानी कर पहले से चयनित चुनिन्दा सूची का लाटरी
किया गया है 50 प्रतिशत बालिका वर्ग एवं 25 प्रतिशत
बी पी एल वर्ग से नहीं किया गया है परिजनों का कहना है कि
वर्तमान चयन सूची को निरस्त कर पुनः चयन प्रक्रिया चयन
समिति गठन कर किया जाय
इस तरह के आवेदन प्रस्तुत जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है
और जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा यह कहा गया कि अगर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई हो तो तत्काल जांच कर नया समिती बनाई जााएगी
सोनसाय कश्यप . शंकर गाड़ा राम लोबो राम सोमारू गोबर
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट……