
मां बनभौरी देवी अखंड ज्योति यात्रा का स्वागत करने उमड़ा जनसैलाब
मां बनभौरी देवी अखंड ज्योति यात्रा का स्वागत करने उमड़ा जनसैलाब
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर में निर्मित माता बनभौरी देवी मंदिर की अखण्ड ज्योत का आगमन आज विश्रामपर मे हुआ जहां नगर सीमा पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी गाजे-बाजे के बीच भव्य स्वागत किया। नगर की मारवाड़ी समाज की महिला पुरुष हर उम्र के व्यक्तियों ने रेड नदी से यात्रा का स्वागत कर गाजे-बाजे के बीच नगर मे प्रवेश कराया जहां सबसे पहले यात्रा बस स्टैंड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तथा राधा कृष्णा मंदिर पहुंची ।स्वागत के लिए नगर वासियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा । लोगों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के बीच यात्रा का स्वागत किया ।महिला पुरुष भजन कीर्तन कथा करते हुए पूरे नगर में शोभा यात्रा के रूप में भ्रमण किया । इस यात्रा में खजाना चंद जिंदल,मोहन लाल गोयल, सज्जन अग्रवाल, भगवान अग्रवाल,अशोक अग्रवाल ,ललित गोयल,रमेश दानौदिया,विनोद जिंदल, रिंकू अग्रवाल, अज्जू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल , अनिल गर्ग विकास विक्की गोयल सहित काफी महिलाओं की उपस्थिति थी।
उल्लेखनी है कि हरियाणा के हिसार स्थित माता बनभौरी धाम से अखण्ड ज्योत लेकर निकले क्षेत्र लोगों का जत्था माता की अखण्ड ज्योत लेने हरियाणा गया था. यह जत्था इलाहाबाद, दिल्ली होते हुए हिसार पहुंचा था और वहां माता का जगराता व भजन कीर्तन के साथ हिसार से लखनऊ होते हुए बिश्रामपुर पहुंचा। भंवरी देवी वन बनभौरी देवी अगर समाज की कुलदेवी बताइए जाती है।