
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड में पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी
बस स्टैंड में मातृभूमि के सच्चे वीर सपूतों की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता अंशुल सिंह बजेठा ने कहा कि आज हम सब सुकून के साथ हम सब जो सांस ले रहे हैं वे अपने देश सैनिकों के कारण ही है । देश के सैनिक सभी बॉर्डर सहित सियाचिन जैसे इलाके में हिमालय पर्वत की तरह ऑडिट व देश की सुरक्षा में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर छुपे गद्दारों के कारण आए दिन हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं पुलवामा इसका ज्वलंत उदाहरण है। आतंकवादी हमले में हमारे नौजवान शहीद हो गए जिन्हें आज हम सब नम आंखों से नमन कर रहे है। परंतु देश के अंदर छुपे गद्दारों से हम सब को लड़ना होगा और इस बात का संकल्प आज लेना होगा तभी देश अंदर और बाहर से सुरक्षित रह सकेगा। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत भाजपा के तेज तरार नेत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं श्रद्धांजलि दी । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक शहीदों के नाम कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित की ।इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव दीपेंद्र सिंह चौहान, सतीश तिवारी, दीना नाथ सिंह यादव ,अवनीश सिंह विधायक , अवनीश सहवाल , सोमेन चक्रवर्ती ,गोलू बग्गा, आरिफ , रविन्द्र, निखिल,निखिल विर्क,मनीष मिश्रा,धनंजय चतुर्वेदी,सनी मिश्रा,स्वामी,सौरभ जोशी,सोनू यादव,अमिया,अभय सिंह,अमन कश्यप आदिउपश्थित थे