
कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लंबित वेतन वृद्धि के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से किये मुलाकात
कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लंबित वेतन वृद्धि के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से किये मुलाकात
बेमेतरा – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एनएचएम के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया हैैं कि उन्हें 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने एमडी एनएचएम को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी प्रांताध्यक्ष डॉ अमित मिरी, डॉ रविशंकर दीक्षित, डॉ गौरव तिवारी, बेमेतरा एचएम संघ के जिला अध्यक्ष पूरन आनद एवं रायपुर, भिलाई दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल एनएचएम संघ से महिला पदाधिकारियों ने आज 15 मार्च को यहां स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय में उनसे मुलाकात की। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान अपना 18 सूत्रीय ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को सौपा। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि 27 प्रतिशत फीसदी वेतन वृद्धी का लाभ प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित हैैैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जायेगा। साथ ही महिला पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि तमिलनाडु और मणिपुर में एनएचएम संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया हैैं। इस निवेदन पर स्वास्थ्य मंत्री ने एमडी एनएचएम को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से मिलने प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारी में श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती ज्ञानेश्वरी साहू, श्रीमती सत्यभामा, श्रीमती गायत्री, कु. तामेश्वर, श्रीमती संतोषी वर्मा, प्रतिनिधि मंडल मेें महिला स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।