छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

केनापारा पर्यटन स्थल को रोजगार परक बनाने कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक

अधिकारियों को कार्य योजना बनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश केनापारा पर्यटन स्थल को मल्टी यूटिलिटी के रूप में विकसित किया जाएगा- कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह

गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर/23 जून2021 कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में केनापारा पर्यटन स्थल में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं उद्यान विभाग, रेशम विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, विभाग, वन विभाग, नरेगा एवं एनआरएलएम, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा पर्यटन स्थल को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं प्रदर्शित करने, अधिक से अधिक रोजगार परक एवं आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने विभाग के अधिकारियों को उचित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बताया कि केनापारा पर्यटन स्थल को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जोड़ते हुए मल्टी यूटिलिटी के रूप में निश्चित किया जाएगा जोकि पर्यटकों को आकर्षित करेगा एवं रोजगार की उपलब्धता बनी रहेगी।
बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, स्वास्थ्य का समूह की महिलाएं एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा रोजगार की निरंतरता एवं उपलब्धता की जानकारी देते हुए दीदीयों के रुचि से अवगत हुए उन्होंने मनरेगा मद से बटेर , मुर्गी , कड़कनाथ पालन करने पशु विभाग के अधिकारी को स्थल का चयन करने कहां तथा महिलाओं की सहभागिता को ज्यादा प्राथमिकता देने कहा उन्होंने मछली विभाग के अधिकारी विभाग की योजना अंतर्गत योजना बनाने कहां है। कलेक्टर ने उद्यान विभाग को पर्यटन स्थल में मशरूम हॉट बनाने स्थल का चयन करने कहा जिससे रोजगार के साथ पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है उन्होंने फूलों की नर्सरी बनाने कहां है जिससे फूलों की बिक्री के साथ पर्यटन स्थल मोहक एवं आकर्षक हो सके। कलेक्टर ने वन विभाग को पर्यटन स्थल की चारों ओर अच्छे किस्म के वृक्षारोपण के लिए निर्देशित किया तथा वन धन योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों को भी शामिल करने कहा है।
उन्होंने कृषि विभाग से मल्टी लेयर कृषि फार्मिंग के विकास के लिये कार्य योजना बनाने कहां है। उन्होंने रेशम विभाग, क्रीड़ा विभाग, क्रेडा विभाग को भी पर्यटन स्थल में शामिल करने कार्य योजना बनाने कहां है। उन्होंने केनापारा पंचायत को मॉडल पंचायत, राशन दुकान, आंगनबाड़ी भवन आदि को मॉडल के रूप में विकसित करने कार्य योजना बनाने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्रीडा विभाग से स्विमिंग पूल के लिए स्थल का चयन करने कहां जो कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ गेम होगा। उन्होंने मनरेगा एपीओ को पर्यटन स्थल में मुर्गी, बटेर, बकरी, कड़कनाथ का शेड बनाने हेतु उचित कार्य योजना बनाकर इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!