
वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु मंडी का किया निरिक्षण
वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु मंडी का किया निरिक्षण
बेमेतरा – जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने बैठक उपरांत मतदाता जागरूकता हेतु 28 मार्च को होने वाले कार्यक्रम हेतु मंडी प्रांगण बेमेतरा का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी बेमेतरा जिला स्तरीय कार्यकम हेतु नोडल अधिकारी मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम तैयार करना, कलाजत्था, विभिन्न रंगोली, मंहदी, क्वीज, आदि कार्यकम हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त करना, फ्लैक्स, टेंट, सांउड सिस्टम, एलइडी की व्यवस्था करना, मंच संचालन की व्यवस्था, पानी, स्नैक्स की व्यवस्था, ड्रोन कैमरे की व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अनवरत विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, मंडी कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था, मंडी प्रांगण में पॉर्किंग व्यवस्था, शपथ कार्यक्रम हेतु लिंक तैयार करना एवं पंचायतों एवं नगरीय निकायों से समन्वय का कार्य की रुपरेखा बताया।