शासकीय महाविद्यालय प्रबंध समिति ने कैबिनेट मंत्री से कि महाविद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं की मांग
शासकीय महाविद्यालय प्रबंध समिति ने कैबिनेट मंत्री से कि महाविद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर-प्रदेश के महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर गोरखनाथपुर प्रबंध समिति ने शासकीय महाविद्यालय अधोसंरचना एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग कि है।
अपने मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर की स्थापना वर्ष 2006 में हुई तथा वर्ष 2014 में नवीन भवन में स्थानांतरण हुआ है।विगत कई वर्षों से महाविद्यालय अपनी समस्या दूर करने हेतु संघर्षरत है। महाविवाजय के समस्याओं को समय-समय पर जनप्रतिधि एवं शासन स्तर में आवेदन के माध्यम से मुक्ति किया जाता रहा है परंतु समस्या इतनी बड़ी है कि बच्चो कि पढ़ाई प्रभावित होती है।
महाविद्यालय प्रबंधन ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को पत्र में अवगत कराया है कि महाविद्यालय में बैंक मुल्याकंन 4 एवं 5 मार्च 2024 को समपन्न हुआ जिसमे नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणकता लाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव लिखित में दिया गया जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियो के लिए एडिटोरिथम की सुविधा अध्यापन कक्षाओं की सुविधा तथा प्रयोगशाला की संख्या में वृद्धि,महाविद्यालय में 50 कम्प्यूटर तथा कम्यूटर लैब निमार्ण,महाविद्यालय में स्वातकोत्तर की क्लासेज प्रारंभ करना,छात्राओं को बस स्टैण्ड से महाविद्यालय आवगन हेतु वाहन की सुविधा,खेल हेतु भवन निर्माण आदि सुबिधाओ को पूर्ण करने कि व्यवस्था करने की मांग की गई है महाविद्यालय प्रबंधन ने महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का अनुरोध किया है।।