
भाजपा मण्डल देवनगर के विशुनपुर बूथ क्रमांक 76 में बूथ विजय संकल्प अभियान
भाजपा मण्डल देवनगर के विशुनपुर बूथ क्रमांक 76 में बूथ विजय संकल्प अभियान
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //सूरजपुर – पूर्व युवा आयोग के सदस्य व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मा. विजय राजवाड़े जी को प्रभारी नियुक्त कर दायित्व सौपी गयी थी जिसे दिनांक 30/03/2024 को प्रत्येक घरों में बूथ अध्यक्ष श्री रतिराम राजवाड़े की अध्यक्षता में बूथ समिति के सदस्यों के साथ बूथ विजय संकल्प अभियान को प्रत्येक घरों में सम्मनानीय मतदाताओं को माननीय नरेंद्र मोदी जी की भारत सरकार के योजनाओं का लाभ कौन – कौन सा मिला जानकारी लेने पर योजनाओं की गिनती अधिकांश घरों के सदस्यों ने बताया इसी प्रकार विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा का घोषणा पत्र मोदी जी की गारंटी माननीय छः ग के मुख्यमंत्री श्रीमान विष्णु देव साय जी भाजपा की सरकार बनते ही माननीय मोदी जी की गारंटी को छत्तीसगढ़ के जनताओं एवं माताओ तथा नवजवानों के लिए योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पूरी की जैसे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया जाकर राशि प्रदान की गई इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के विवाहित माताओं एवं बहनों को प्रत्येक माह 1000 रुपये देने का भी निर्णय भाजपा सरकार श्रीमान विष्णु देव साय की सरकार ने नियम बनाते हुए विगत माह में प्रत्येक महिलाओं के बैंक खातों में राशि प्रदान किया गया इसी प्रकार धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों की 2 वर्ष का बचत बोनस को भी देने का निर्णय की गई और योजना के माध्यम से किसानों को अंतर की राशि विगत समय खातों में राशि भेजी गई इसी प्रकार नवयुवकों के साथ छत्तीसगढ़ यूपीएससी परीक्षा में कॉंग्रेस सरकार द्वारा की गई घोटाले का जांच करवाने की मोदी गारंटी को भी विष्णु देव साय भाजपा सरकार ने सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया गया इसीप्रकार और भी विभिन्न मोदी की गारंटी पूरी योजनाओं के माध्यम से की गई है जिनका लाभ मिल रहा है या नही जानकारी बूथ प्रभारी श्री विजय राजवाड़े द्वारा बूथ समितियों के समक्ष जनताओं से ली गयी ग्राम विशुनपुर के जनताओं ने मोदी जी की गारंटी का लाभ छत्तीसगढ़ के विष्णु देव जी के भाजपा सरकार के द्वारा दी जा रही है बड़ा हर्ष के साथ मोदी जी व विष्णु देव साय जी के प्रति जनता को अटूट विश्वास है मोदी मोदी कहने लगे । बूथ प्रभारी श्री विजय राजवाड़े ने बूथ समितियो के साथियों के साथ प्रत्येक घरो के जनताओं से जोहर भेंट करते हुए डबल इंजन की सरकार बनाने हेतु अबकी बार 400 पार, इस बार फिर मोदी सरकार बनाने हेतु कमल फूल छाप पर वोट देने हेतु अनुरोध किया और विशुनपुर बूथ से कॉंग्रेस मुक्त करने का भी अपील किया । इसी प्रकार देवनगर मण्डल के अंतर्गत आने वाले बूथों में भी बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया गया।