
चैत्र नवरात्र एवम हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई
चैत्र नवरात्र एवम हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई
देवी मंदिरों में प्रज्वलित हुई मनोकामना ज्योति
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -हिंदू संगठनों ने आज चैत्र नवरात्रि महोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जो समलेश्वरी महामाया मंदिर केनापारा से निकलकर विश्रामपुर के विभिन्न मार्ग होते हुए पुनः समलेश्वरी महामाया मंदिर में विसर्जित हुई।
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की5 भाती इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवमी पर हिंदू संगठनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी आदि हिंदू संगठनों द्वारा इस वर्ष में विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमें श्री राम, जानकी ,लक्ष्मण एवं वीर हनुमान जी की आकर्षक झांकी निकाली गई।विशाल शोभायात्रा में सैकड़ो युवतियों ने केसरिया पगड़ी में अस्त्र-शास्त्र के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई । जय श्री राम, जय भवानी ,जय शिवाजी की उद्घोष के बीच विश्रामपुर के विभिन्न मार्गो में शोभायात्रा निकाली। जिन-जिन मार्ग से शोभा यात्रा निकाली । लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा में सम्मिलित लोगों का स्वागत किया । हिंदू संगठनों ने बताया कि पूरे चैत्र नवरात्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे ।बहरहाल आज इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में हिंदू धर्म और लंबी शामिल थे । आयोजन को सफल बनाने में सुजीत सिंह, प्रहलाद निषाद, अनुज साहू, सत्येंद्र कुमार, बाबू भाई ,अभिषेक मिश्रा, मनी, आदित्य गिरी ,रंजीत यादव, आशीष ठाकुर, पुष्पेंद्र अग्रहरि, एवं दुर्गा वाहिनी से रचना सिंह, शशि राजवाड़े, खुशबू प्रजापति, सपना विश्वकर्मा ,पूजा यादव आदि प्रमुख नृत्य शामिल थे।
देवी मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता
चैत्र नवरात्रि पर कोयलांचल के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मां समलेश्वरी मां महामाया मंदिर में प्रातः 5 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां भक्तों ने मां के दरबार में मनोकामना ज्योति क्लास प्रज्वलित की और मां महामाया का दर्शन किया। केनापारा स्थित ही मां कालरात्रि का भक्तों ने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां भी देवी भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति जलाई गई। देवी मंदिर के साथ-साथ कोयलांचल के सभी मंदिरों में देवी भक्तों का भीड़ लगी रही । हर कोई मां की पूजा अर्चना मेे लीन होते देखा गया ।पूरा कोलांचल भक्ति के भाव में डूबा हुआ नजर आया