छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

TS Singh Deo : स्व0 ईश्वर राजवाडे को श्रद्धांजली देने उसके निवास ग्राम सरईटिकरा पहॅुंचे !

स्व0 ईश्वर राजवाडे को श्रद्धांजली देने उसके निवास ग्राम सरईटिकरा पहॅुंचे : टीएस सिंहदेव

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

सरगुजा //छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद मैने आजतक कानून व्यवस्था को इतना बदहाल नहीं देखा है। छत्तीसगढ का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जहां अपराध सामान्य से हटकर घटित न हो रहा हो। स्व0 ईश्वर राजवाडे को श्रद्धांजली देने उसके निवास ग्राम सरईटिकरा पहॅुंचे टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ की बिगडती कानून व्यवस्था पर यह बयान दिया है।

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को ईश्वर राजवाडे की रायपुर के तेलीबांधा में मेरिन ड्राईव तलाब के पास मोटरसायकल सवार 3 लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के तुरंत उपरांत पूर्व उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ के डीजीपी अशोक जुनेजा को फोन कर आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि आरोपी नशा करते थे। इसपर उन्होंने कहा कि नशे पे नियंत्रण नहीं होने के कारण भी अपराध की स्थिति खराब हो रही है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

ईश्वर राजवाडे के घर पर छत्तीसगढ के रजवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखन राजवाडे भी मौजूद थे, उन्होंने समाज की ओर से मांग की है कि ईश्वर राजवाडे के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिये। उन्होंने परिवार को 25 लाख के क्षतिपूर्ति देने के साथ ही मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ती देते हुए बच्चों को मुफ्त और उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

वहां मौजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री ने रजवार समाज के द्वारा की जा रही मांग के साथ अपनी सहमति जताते हुए कहा है कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाउ पुत्र था। ऐसे में परिवार को संबल देने के लिये रजवार समाज के द्वारा की जा रही मांग एकदम सही है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा भी मौजूद थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!