
निर्वाचन अवधि के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय लेखे के निरीक्षण हेतु तिथि निर्धारित
निर्वाचन अवधि के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय लेखे के निरीक्षण हेतु तिथि निर्धारित
लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान प्रचार-प्रसार में विभिन्न मदों पर किये जाने वाले व्ययों की प्रविष्टि दैनिक व्यय लेखा पुस्तिका में प्रतिदिन किया जाना है, साथ ही एवं निर्वाचन अवधि में 03 बार दैनिक व्यय लेखा पुस्तिका को निरीक्षण हेतु प्रस्तुत किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने इस संबंध में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-11 कांकेर के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पुस्तिका के निरीक्षण के लिए तिथि निर्धारित की है। निर्धारित तिथि के अनुसार दैनिक व्यय लेखा पुस्तिका का प्रथम निरीक्षण 12 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे से, द्वितीय निरीक्षण 18 अप्रैल 2024 को तथा तृतीय निरीक्षण 24 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को उक्त निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय में निरीक्षण हेतु दैनिक व्यय लेखा पुस्तिका, बैंक पासबुक (निरीक्षण के एक दिन पूर्व एंट्री अनिवार्य), बिल-व्हाउचर्स व खर्चों से संबंधित अन्य दस्तावेजों सहित स्वयं अथवा अधिकृत अभिकर्ता (एजेंट नियुक्ति पत्र आवश्यक) की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।