
भक्त माता कर्मा के उपदेशों को करें आत्मसात – दीपेश साहू
भक्त माता कर्मा के उपदेशों को करें आत्मसात – दीपेश साहू
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली परिक्षेत्र साहू संघ गोड़गीरी, इकाई खमतराई द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती के समारोह में विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए। विधायक दीपेश साहू के गांव पहुंचते ही ग्रामवासियों द्वारा ढ़ोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भक्त माता कर्मा को नमन करते हुए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चलने का आहान किया और साहू समाज को जयंती पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम मे नन्ही नन्ही बच्जों द्वारा द्वारा छत्तीसगढ़ि गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसको विधायक साहू द्वारा सम्मान राशि भेटकर उत्सवर्धन किया गया। साथ ही बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के हाथों श्रीफल एवं साड़ी भेटकर मितानिन बहनों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परम आराध्य साध्वी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देश विदेश में आवासित करोड़ सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से अंकित चली आ रही हैैं। इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा तथा उनसे संबंधित लोकगीत की किवंदतीया और आख्यान इस बात के प्रमाण है की मां कर्मा बाई कोई काल्पनिक पात्र नहीं हैं। माता कर्मा के द्वारा किए गए कार्य आज भी आम जनमानस को दिखाई पड़ता हैं। आज उपस्थित साहू समाज के समस्त माता बहनों भाइयों और बुजुर्गों को भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जन्म जयंती की बधाई देता हूं और आवाहन करता हूं की माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चले और उनके उपदेश को आत्मसात करें। कार्यक्रम में गैदराम साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज बेमेतरा, छेदी लाल साहू, बसंत साहू, सूर्यकान्त साहू, उमाशंकर साहू, केशव साहू, राजेशसाहू, जीवन लाल साहू, हीना साहू, गुलशन साहू, पंचराम साहू, स्वरस्वती साहू, बिरजू साहू, अमर सिँह, सुदामा साहू, मंजू निषाद, तुकाराम साहू, शिवनाथ साहू, परमेश्वर साहू, ईश्वर साहू, दीना नाथ साहू, राजू देवांगन एवं समस्त सामाजिक पदाधिकारी ग्रामवासी उपस्थित रहें।