
वार्षिक परीक्षा के पश्चात बच्चे माटी कला का हुनर सीख रहे हैं
वार्षिक परीक्षा के पश्चात बच्चे माटी कला का हुनर सीख रहे हैं
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -वार्षिक परीक्षा समाप्ति के बाद बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर में प्रधान पाठक श्री हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय कुंभकार की सहयोग से माटी कला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने मिट्टी से घड़ा, दिया, गुल्लक, कुल्हड़, खिलौने, मूर्ति आदि बनाना सीख रहे हैं। साथ ही साथ बच्चों को भविष्य में रोजगार के लिए माटी कला को लघु व्यवसाय के रूप में विकसित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों को अपने रुचि अनुरूप लघु व्यवसायिक कार्य से जोड़ने के लिए शाला के प्रधानपाठक श्री हर्ष नारायण शर्मा के द्वारा टेलरिंग, बांस शिल्प कला, कंप्यूटर, बागवानी आदि क्षेत्रों के लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस आयोजन में शाला के शिक्षक श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती रीता देवी, सुश्री गरिमा श्रीवास व श्री लौकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।