
देवरबीजा पुलिस ने 5 जुआडियानो से 4310 रु व तास किया जप्त
देवरबीजा पुलिस ने 5 जुआडियानो से 4310 रु व तास किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम निनवा में 19 अप्रेल को कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहें हैैं की सुचना पर पुलिस चौकी देवरबीजा पुलिस टीम पहुचकर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर जुआडियों पकडे गये। जिसमें 1 प्रकरण दर्ज कर 5 जुआडियों रवि वर्मा उम्र 25 साल, नरेश निर्मलकर उम्र 55 साल, पूनाराम वर्मा उम्र 36 साल, दीनुराम निषाद उम्र 25 साल, मन्नु भट्ट उम्र 29 साल सभी साकिनान निनवा पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 4310 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक डीएल सोना, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, प्रवीण वर्मा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।