
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रचाई शादी : सपा नेता को बनाया हमसफर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया खुलासा
DESK : अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सनसनी फैला दिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को बताया है कि उन्होंने अपना लाइफ टाइम पार्टनर चुन लिया है और पिछले दिनों उन्होंने शादी भी कर ली है।स्वरा भास्कर ने अपना हमसफर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट फहद अहमद को बनाया है। आगे बताया कि 6 जनवरी को ही उन्होंने कोर्ट मैरिज कर लिया था। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, उसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कभी कभी आप किसी चीज को खुद से दूर तलाशते हैं, लेकिन वो चीज आप सबके पास ही होती है। हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पहले हम दोस्त बने। और फिर हम दोनों एक दूसरे को मिल गए। मेरे दिल में तु्म्हारा स्वागत है फहद अहमद है। ये अराजक है, लेकिन आपका है।” एक्ट्रेस ने आगे रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की है।इस शादी का खुलासा स्वरा ने अब लगभग 40 दिनों के बाद किया है। अचानक शादी की खबर को लेकर स्वरा चर्चा में आ गई हैं। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अगले महीने पूरे रीति रिवाजों से शादी करें और अभी दोनों ने सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनो की मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान ही हुई थी।