
CG NEWS : हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की आम जनता को समृद्ध बनाया – आशीष छाबड़ा
CG NEWS : हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की आम जनता को समृद्ध बनाया – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – दुर्ग लोकसभा चुनाव अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लाक के बारगांव जोन, बेरला जोन एवं दारगांव जोन स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा सहित ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन, दिलीप साहू उपस्थित रहें। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस पार्टी के जबाज सिपाही, हमारे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। आप सभी के सहयोग से कांग्रेस पार्टी इस लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी, हमारे दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्यासी भाई राजेन्द्र साहू को प्रचण्ड मतों से जितना हैं और इस जीत में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का अहम योगदान होना चाहिए। आज बारगांव जोन अंतर्गत 06 सेक्टर के 37 बूथ, बेरला जोन के अंतर्गत 04 सेक्टर के 27 बूथ एवं दारगांव जोन के 03 सेक्टर के 22 बूथों की बैठक से आयोजित किया जाएगा। आप सभी अध्यक्षगण, सदस्यगण, जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, सदस्यगण हम सभी को कड़ी मेहनत कर प्रत्येक बूथ में जीत दर्ज करना हैैं। हमारी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की आम जनता को समृद्ध बनाया, जब हम बटन दबाते थे तो किसानों के, युवाओं के, महिलाओं के, मजदूरों के खातों में पैसे जाता था, अब आप को बटन दबाना है, कांग्रेस का बटन दबाएंगे तो फिर से न्याय के दिन आएंगे। 2018 से 2023 तक प्रदेश में हमर मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लोक कल्याणकारी सरकार पूरी संकल्पबद्धता से कार्य किया, अनेकों जनकल्याणकारी योजना बना कर प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया। गाँव से लेकर शहरों तक विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजना से गांव, गरीब और किसानों को लाभ पहुंचा, किसान हितैसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रालय में जाकर सबसे पहले 19 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया, दूसरा वादा था की किसानों का धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये में खरीदेंगे, प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने 2500 रूपयें में धान खरीदा,साथ ही 20 क्विंटल धान खरीदनें का ऐतिहासिक निर्णय कर खरीदारी भी की। किसान, महिला मजदूर, युवा सभी वर्ग बहुत खुश रहें। प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए देने का काम किया। प्रदेश में गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराकर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ को जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है, गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है, प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन, गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोलें, छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य जो 02 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी की, इससे गौ पालन करने वाले हमारे भाईयो को लाभ पहुँचा, प्रदेश में रीपा योजना से हमारे माता बहनों को घर के पास ही रोजगार मिला, साथ ही उनकी आमदनी भी दोगुनी हुई, पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को छलने का काम किया हैं। बेरोजगारी देश में चरम सीमा पर हो गई है, महंगाई आज देश में बढ़ती ही जा रही हैं। पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं, पूरे देश में आज किसान परेशान है, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं और इन किसानों पर कार्रवाई की जा रही है, हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंच केंद्रीय योजनाओं की विफलताओं को बताना है, हम सभी को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना हैैं। दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू को 02 नंबर पंजा छाप में बटन दबाकर प्रचण्ड मतों से जिताने की हम सभी की जवाब दारी और जिम्मेदारी हैं। प्रचार, प्रसार में कोई कसर बाकी नहीं होनी चाहिए, हम सभी को कमर कस कर जुट जाना है और दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज करना हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनावी सभा में कहा हैं कि देश में कांग्रेस की सरकार आते ही सभी किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और एमएसपी का कानून भी कांग्रेस लाएगी कानून बनाकर मीनिमम सपोर्ट प्राइज कांग्रेस देने जा रही हैं। कांग्रेस की न्याय गारंटी के अंतर्गत महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत साल में जहां उन्हें 01 लाख रुपए दिया जाएगा, वही महीना के हिसाब से 8333 रुपए मिलेंगा, इस योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में महिलाएं फॉर्म भरने के लिए उत्सुक दिखी कांग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न न्याय की बात घोषणा पत्र में कही गई है जिससे कहीं ना कहीं आम लोगों के जीवन में सुधार आएगा, एक तरफ जहां महिलाओं के लिए महालक्ष्मी नारी न्याय योजना हैं, तो वहीं मनरेगा मजदूरों के लिए 400 रुपए मजदूरी, युवाओं को 30 लाख पदों पर नौकरी सहित विभिन्न बातें शामिल हैैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा जो भी वादा किया जाता है उसे पूरा किया जाता हैं। इस अवसर पर कविता साहू अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, बल्लू सिंह राजपूत, सूर्यप्रकाश शर्मा, ओनी महिलांग, राजेश दुबे, रासबिहारी कुर्रे, मोहन हिरवानी, भारत भूषण साहू, राजेश चंदेल, सविता हिरवानी, तखत राम साहू, इंद्रचंद जैन, शुभम वर्मा, सिद्दिक खान, टिकेंद्र परगनिया, रामसिंग वर्मा, युवराज साहू, सुनील जैन, धनराज बंजारे, रामायण साहू, दाऊ राम यादव, दुर्गा राम साहू, ऋषि साहू, किसन साहू, रामखिलावन साहू, युवराज साहू, माधव साहू, जितेंद्र साहू, तुम्मन साहू, रामखिलावन परगनिया, रीना बघेल, अर्जुन साहू, रामाकांत साहू, मोहित साहू, ईश्वर सिन्हा, जीवन साहू, लक्ष्मण साहू, बीरू साहू, पिंटू साहू, महावीर साहू, संतोष पाण्डे, कविलाश साहू, उमाशंकर साहू, राधेश्याम देवांगन, हरिनारायण साहू,बाबूलाल साहू, तोरण साहू, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, मोनल सिन्हा, डिंप्पी वर्मा, राकेश सोनी, विक्की द्विवेदी, राजकुमार बंजारे, अनिल सेन, अमित राजपूत, अजय वर्मा, लोकराम साहू, परीक्षित पटेल, जितेंद्र जोशी, चैतराम साहू, लोकराम साहू, रवि बंजारे, गुनाराम साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण/सदस्यगण उपस्थित रहें।