छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटें जुड़ेंगी पक्की सड़कों से

विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटें जुड़ेंगी पक्की सड़कों से

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

पीएम जनमन योजनान्तर्गत स्वीकृत 5262.56 लाख रुपए की 25 सड़कों का हुआ भूमिपूजन

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अम्बिकापुर //विधानसभा क्षेत्र सीतापुर एवं लुण्ड्रा में आने वाली 25 सड़कों का भूमिपूजन बीते मंगलवार को किया गया। पीएम जनमन योजना अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना क्रमांक 01, अम्बिकापुर द्वारा किया जायेगा। स्वीकृत सड़कों में कुल 5262.56 लाख रुपए की लागत की 74.492 किलोमीटर लम्बाई की 25 सड़कों का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
इन सड़कों का हुआ भूमिपूजन –
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में विधायक श्री प्रबोध मिंज द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सड़कों का भूमिपूजन किया गया। विकासखण्ड लुण्ड्रा अंतर्गत 1991.54 लाख रुपए की लागत की 28.652 किलोमीटर लम्बाई की 11 सड़कें शामिल है, इसमें विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत सुमेरपुर के सुमेरपुर से कहुवापानी तक 1.70 किलोमीटर की 127.72 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कोरवापारा के मोहनपुर से कोरवापारा तक 2.812 किलोमीटर की 217.59 लाख रूपए, ग्राम पंचायत लमगांव के लमगांव से डाड़पारा तक 1.95 किलोमीटर तक 108.94 लाख रुपए, ग्राम पंचायत करेसर के करेसर से करीलधोवा कोरवापारा अमगांव तक 1.28 किलोमीटर तक 66.77 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सपड़ा के भेड़िया से धोधियापारा सरईपारा तक 5.72 किलोमीटर तक 437.33 लाख रुपए, ग्राम सपड़ा से बिसरकोना कटोरीपानी तक 1.25 किलोमीटर तक 101.64 लाख रुपए, चितरपुर से चेउरपानी तक 3.60 किलोमीटर की 255.90 लाख रुपए की सड़क, ग्राम पंचायत राताकोना के गुजरवार से भलुआमोड़ गोयनपखना राताकोना तक 2 किलोमीटर की 110.52 लाख रुपए। ग्राम पंचायत चित्तालाता के जरहाकेला से चेयउरपुर तक 4.02 किलोमीटर तक 266.68 लाख रुपए, गेरसा से चित्तालाता तक 2.37 किलोमीटर तक 191.96 लाख रुपए, कुदर से झेरीलोगरी तक 1.95 किलोमीटर तक 106.49 लाख रुपए की सड़क का भूमिपूजन किया गया।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में विधायक श्री रामकुमार टोप्पो द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सड़कों का भूमिपूजन किया गया जिसमें विकासखण्ड मैनपाट की 3271.02 लाख रुपए की लागत की 45.84 किलोमीटर लम्बाई की 14 सड़कें शामिल है। इसमें ग्राम पंचायत कतकालो में टी-11 कतकालो से लोटापनी तक 8.125 किलोमीटर की 618.20 लाख रूपए, टी-12 रजखेता से जामपहाड़ तक 2.010 किलोमीटर की 2.010 लाख रूपए की लागत से, ग्राम पंचायत पीड़िया के टी 09 पिड़ीया से घोड़ाघाट तक 1.640 किलोमीटर की 78.47 लाख रूपए, टी09 पीड़िया से बायपहाड़ तक 2.5 किलोमीटर तक 127.73 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पेट की टी07 पेट से चुरकापानी तक 1.860 किलोमीटर की 115.87 लाख रूपए,टी 06 पेंट से डाहूझरिया तक 3 किलोमीटर तक 240.67 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कोट के टी012 कोटर से गट्टीकोना तक 4 किलोमीटर 339.35 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सपनादर में टी014 सपनादर से केराजोबला 2.850 किलोमीटर तक 196.68 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कदनई में टी 013 कदनई से समीडीह एवं टी01 कदनई से लोताभवना तक कि कुल 4.2 किलोमीटर तक 293.19 लाख रूपए, ग्राम पंचायत करमहा में टी 01 करमहा से कोरवापारा तक 2.5 किलोमीटर तक 225.18 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सुपलगा में सुपलगा से ढोलपखना तक 2 किलोमीटर तक 129.58 लाख रूपए, टी 04 सुपलपगा से हसियाखार तक 4.225 किलोमीटर तक 285.78 लाख रूपए,ग्राम पंचायत परपटिया में टी04 परपटिया से सिंगढोढ़ी तक 6.930 किलोमीटर तक 519.34 लाख रूपए की सड़कों का भूमिपूजन किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!