
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदंतेवाड़ाराज्य
आत्मसमर्पित चार नक्सलियों में से तीन कोरोना पॉजिटिव
एक लाख के ईनामी सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित चार नक्सलियों में से तीन कोरोना पॉजिटिव

एक लाख के ईनामी सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा/जगदलपुर,20 मई(हि.स.)। जिले के मालेवाही थानांतर्गत बोदली कैंप में कोरोना के भय से एक लाख लाख के ईनामी नक्सली सोन सिंह उर्फ शिवलाल मण्डावी सहित जयराम कश्यप, रैयमती मण्डावी एवं सुदरी कश्यप ने दंतेवाडा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित चारों नक्सलियों का कोरोना जांच करवाये जाने पर तीन नक्सलियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ज्ञात हो कि नक्सल संगठन में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते नक्सलियों में भगदड़ के हालात बन गए हैं, निचले कैडर के कई नक्सली संगठन छोड़ कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
दंतेवाडा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा नक्सलियों से अपील की गई थी कि नक्सल संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो। जिनका ईलाज पुलिस द्वारा कराया जाएगा। जिले में लोन वर्राटूअभियान के तहत अब तक 95 ईनामी नक्सली सहित कुल 359 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
आज आत्म समर्पण करने वाले चारों नक्सली कई छोटी-बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। वे ग्रामीणों की बैठक लेने,नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने, सडक मार्ग अवरूद्ध करने एवं नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार में शामिल रहे है। सीएनएम अध्यक्ष सोन सिंह उर्फ शिवलाल मंडावी,सीएनएम सदस्या रैयमती मंडावी पर दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा बारसूर थाने के विभिन्न अपराधों में 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है।
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट=====