
छत्तीसगढ़जगदलपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
बस्तर आर्ट गैलरी के परिसर के दूकानों को आबंटन हेतु 27 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित!
बस्तर आर्ट गैलरी के परिसर के दूकानों को आबंटन हेतु 27 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित
जगदलपुर // आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी बादल, आसना, जगदलपुर के अंतर्गत दलपत सागर के समीप स्थित बस्तर आर्ट गैलरी के परिसर में 02 नग दुकान, 01 नग कैफे, 03 नग हॉल व 02 नग रूम को बाजार दर के आधार पर बंद लिफाफा पद्धति द्वारा प्रतियोगी दर पर 11 महीने के लिए आंबटन किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://bastar.gov.in पर उपलब्ध है। निविदा में भाग लेने हेतु प्रस्तावक कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी बादल आसना, जगदलपुर में 27 जून 2024 तक सुबह 10रू30 से शाम 05 बजे तक कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, बादल आसना, जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.) में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते है।












